सपने में पार्वती माता देखना sapne mein paarwati mata dekhna
धार्मिक सपने और देवी देवताओं के सपने भी आदमी को आते ही रहते हैं । लेकिन यह सपने हमेशा नहीं आते हैं बल्कि जब कोई अच्छा संकेत मिलने वाला होता है तभी ऐसे सपने आदमी को आते हैं । दोस्तों इस बारे में पहले भी कई लेखों में यह बता चुका हूं कि जब आदमी को कोई धर्म से संबंधित अथवा देवी देवताओं का सपना आ जाए तो ऐसे सपनों का फल व्यक्ति को ज्यादातर अच्छा ही मिलता है।
sapne mein paarwati mata dekhna
तो इस लेख में हम सभी जानेंगे कि सपने में पार्वती माता देखना किस प्रकार का फल देने वाला सपना होता है । वैसे यह सपना देखते ही आदमी खुश हो जाएगा तथा यह अनुमान लगा लेगा कि उसके साथ कुछ अच्छा होने वाला है । तो आइए बिना किसी देरी के यह जान लेते हैं कि स्वप्न में माता पार्वती को देखने का क्या मतलब होता है ?
sapne mein paarwati mata dekhna
नींद की आगोश में सपना आदमी को दिख जाता है तो उसे बेहद प्रसन्न होना चाहिए क्योंकि सपने में पार्वती माता देखना अच्छा सपना माना गया है। दरअसल स्वप्न विचार इस सपने के बारे में कहता है कि यह सपना सुख-समृद्धि बढ़ने का सूचक होता है। इसलिए यह सपना देखने के बाद समझ लेना चाहिए कि सुख-समृद्धि बढ़ने का योग बन रहा है।