sapne mein paani mein doobana सपने में पानी में डूबना
|सपने में पानी में डूबना sapne mein paani mein doobana
सपने में पानी में डूबना sapne mein paani mein doobana
हर आदमी सपनों के बारे में यह जानना चाहता है कि सपने कहां से आते हैं और इसे कौन संचालित करता है । लेकिन इस बारे में पूर्ण रूप से कोई भी नहीं जान पाया है । परंतु ऐसा माना जाता है कि सपनों का संचालन पारलौकिक शक्तियों के द्वारा होता है। पारलौकिक शक्तियां जब किसी व्यक्ति तक कोई संकेत पहुंचाना चाहती है तो सपनों को ही माध्यम बनाती है और व्यक्ति तक संकेत पहुंचाती है । अब इस बात में कितनी सच्चाई है इस बात को विज्ञान की आधार पर तो सिद्ध नहीं किया जा सकता परंतु आस्था और विश्वास के आधार पर यह बात सच लगता है ।
sapne mein paani mein doobana
खैर यहां पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि सपने में पानी में डूबना कैसा सपना होता है? दोस्तों कई बार आदमी ऐसा सपना भी देख लेता है कि वह पानी में डूबते हुए देखता है ।वदोस्तों ऐसा सपना देखने के बाद नींद खुलते ही आदमी परेशान भी हो सकता है तथा इस सोच में पड़ सकता है कि कहीं उसके साथ कुछ गलत तो नहीं होने वाला है । तो चलिए जान लेते हैं कि यह सपना देखने पर व्यक्ति को क्या फल प्राप्त होता है ?
sapne mein paani mein doobana
दोस्तों सपने में पानी में डूबना देखने पर अगर आदमी को इस सपने का अर्थ ना पता हो तो वह निश्चित ही परेशान हो जाएगा । परंतु हम आपको यहां पर बता देना चाहेंगे कि यह सपना आदमी के लिए बिल्कुल ही बढ़िया सपना होता है । ऐसे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है । दोस्तों स्वप्न विचार इस सपने के बारे में कहता है कि यह सपना काम अच्छा करने का सूचक होता है । अर्थात इस सपने को देखने वाला व्यक्ति निकट भविष्य में अच्छा कार्य करेगा।
sapne mein tairkar paar karna सपने में तैर कर पार करना
sapne mein paani pite dekhna सपने में पानी पीते देखना
sapne mein paani dekhna सपने में पानी देखना
sapne mein paani peena सपने में पानी पीना
sapne mein patra likhana सपने में पत्र लिखना
sapne mein parchhaai dekhna सपने में परछाई देखना
sapne mein Pardesi dekhna सपने में परदेसी देखना
sapne mein pareeksha mein baithana सपने में परीक्षा में बैठना
sapne mein paneer khaana सपने में पनीर खाना
sapne mein pahaad dekhna सपने में पहाड़ देखना