Sapne Mein Pakhaana Karana सपने में पखाना करना

सपने में पखाना करना Sapne Mein Pakhaana Karana

Sapne Mein Pakhaana Karana

सपने में पखाना करना Sapne Mein Pakhaana Karana

अपने दिनचर्या में आदमी जो कुछ रोजाना करता है उन क्रियाओं को भी सपने में देख लेता है । जैसे कि सपने में पखाना करना, ब्रश करना, मुंह धोना, नाश्ता करना, भोजन करना, पानी पीना इत्यादि । वैसे इस तरह के सपने जब आते हैं तो इसे आदमी एक साधारण सपना मानकर इग्नोर भी कर देता है परंतु इग्नोर नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसे सपनों के मतलब भी आदमी के लिए बेहद खास होते हैं । कई बार देखा गया है कि ऐसे साधारण से दिखने वाले सपनों के स्वप्न फल बहुत ही लाभप्रद होते हैं ।

Sapne Mein Pakhaana Karana

अाप शीर्षक पढ़ कर ही जान गए होंगे कि हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं कि सपने में पखाना करना किस प्रकार का सपना होता है ? दोस्तों पखाना करने की क्रिया तो सभी आदमी रोजाना करते ही हैं परंतु अगर यह सपने में दिख जाए तो बड़ा ही खास स्वप्न फल लेकर आता है। अत: ऐसे सपने को साधारण सपना समझने की भूल नहीं करनी चाहिए बल्कि इसके बारे में जानने का प्रयास करना चाहिए । तो चलिए इस सपने का अर्थ जान लेते हैं बिना किसी देरी के ।

Sapne Mein Pakhaana Karana

अगर आपको सपने में पखाना करना दिख जाए तो चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह सपना भले ही देखने में गंदा लगे परंतु इसका अर्थ बहुत ही शानदार होता है । अगर आपको यह सपना दिख गया है तो समझ लीजिए कि ये आपको धन प्राप्त होने का संकेत दे रहा है । यानी के निकट भविष्य में आपको धन की प्राप्ति हो सकती है । अतः दोस्तों इस हिसाब से देखा जाए तो ये एक बहुत ही बढ़िया सपना होता है जातक के लिए।

Sapne Mein Pakhaana Dekhna सपने में पाखाना देखना

sapne mein pinjare mein panchhi dekhna सपने में पिंजरे में पंछी देखना

sapne mein pinjara khaali dekhna सपने में पिंजरा खाली देखना

sapne mein pinjara dekhna सपने में पिंजरा देखना

sapne mein peela rang dekhna सपने में पीला रंग देखना

sapne mein polish karna सपने में पॉलिश करना

Singh Sankranti 2024: सिंह संक्रांति कब है? सिंह संक्रांति पर करें यह काम चमकेगा आपका भाग्य

sapne mein farishta dekhna सपने में फरिश्ता देखना

sapne mein pen pencil dekhna सपने में पेन पेंसिल देखना

sapne mein pustak khona सपने में पुस्तक खोना

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *