Sapne Mein Nevla dekhna सपने में नेवला देखना
|सपने में नेवला देखना Sapne Mein Nevla dekhna
सपने में नेवला देखना Sapne Mein Nevla dekhna
जीव जंतु और जानवरों के सपने भी मनुष्य के लिए ज्योतिष विज्ञान के अनुसार महत्वपूर्ण होते हैं । यही कारण है कि जीव जंतुओं के सपने को देखने के बाद भी उन सपनों के आधार पर अनुमान लगाया जाता है कि ऐसे सपने क्या फल लेकर आते हैं । दोस्तों बहुत सारे जीव जंतुओं के सपने अशुभ होते हैं तो बहुत सारे ऐसे सपनों के फल शुभ भी होते हैं । शुभ अशुभ फलों का निर्णय इस बात पर निर्भर करता है कि आप ने सपने में किस जीव जंतु का सपना देखा है ।
Sapne Mein Nevla dekhna
खैर यहां तो हम सभी जानेंगे कि सपने में नेवला देखना किस प्रकार का फल प्रदान करने वाला सपना है । अतः आपके मन में भी यह सवाल है कि नेवले को सपने में देखने पर किस प्रकार का फल मिलता है तो आप इस लेख में बने रहिए । क्योंकि इस लेख में हम आपको इस प्रश्न का उत्तर देने वाले हैं । तो आइए जान लेते हैं ये सपना किस प्रकार का सपना होता है?
Sapne Mein Nevla dekhna
दोस्तों अगर आपने अपने सपने में नेवला देखा है तो आपको घबराने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है। क्योंकि यहां सपना अच्छा संकेत वाला सपना माना जाता है । इस सपने का तीन अर्थ होता है और तीनों ही व्यक्ति के लिए बढ़िया होता है । अगर आपको सपने में नेवला देखना हुआ है तो यह आपके शत्रु से मुक्ति का संकेत देता है और साथ साथ संकट समाप्त होने का भी संकेत देता है और साथ-साथ स्वर्ण भूषण मिलने का भी संकेत होता है। अत: देखा जाए तो यह तीनों ही संकेत अच्छे होते हैं।
sapne mein patang udaana सपने में पतंग उड़ाना
Sapne Mein Naabhi dekhna सपने में नाभि देखना
Sapne Mein Naariyal dekhna सपने में नारियल देखना ( coconut dream )
Sapne Mein Naala dekhna सपने में नाला देखना
Sapne Mein neemboo nichodana सपने में नींबू निचोड़ना ( Lemon squeezing Dream )
Sapne Mein Neelkanth dekhna सपने में नीलकंठ देखना
Sapne Mein neemboo kaatana सपने में नींबू काटना ( Lemon cut dream )
Sapne Mein Naav Mein baithana सपने में नाव में बैठना
Sapne Mein Naav dekhna सपने में नाव देखना ( Boat Dream )
sapne mein patthar maarana सपने में पत्थर मारना
sapne mein patthar dekhna सपने में पत्थर देखना
Sapne Mein Naak Bahut Badi Dekhna सपने में नाक बहुत बड़ी देखना