सपने में नुकीला जूता देखना Sapne main nukila Juta dekhna
सपनों की रहस्यमई दुनिया के रहस्य को जानने के लिए मनुष्य प्राचीन काल से ही उत्सुक रहा है । ऐसे में अगर आप समझ रहे हो कि आदमी के अंदर की यह उत्सुकता आधुनिक युग की देन है तो आप गलतफहमी में हो । आदमी अपने उत्पत्ति से ही सपने देखता है तथा उसके बारे में जानने का प्रयास करता है। हां यह जरूर है कि आदमी आज के समय में सपनों के बारे में पहले से कहीं अधिक जानता है। क्योंकि अब तक सपनों के बारे में शोध कर के बहुत सारी जानकारियां अर्जित की जा चुकी है ।
Sapne main nukila Juta dekhna
आदमी को सपने में नुकीला जूता देखने का फल क्या मिलता है यह लेख इसी विषय पर आधारित है । नुकीला जूता तो लोग खासकर शादी विवाह के मौके पर पहनते हैं । पहले के जमाने में राजा महाराजा राजवाड़े के घराने में लोग शौक से नुकीला जूता पहनते थे ।वक्योंकि नुकीला जूता पहनना शाही अंदाज का भी प्रतीक होता है । तो अगर आपको भी जानना है कि सपने में नुकीला जूता देखना किस प्रकार का फल लेकर आता है तो इस लेख को अंत तक पढ़िए ।
Sapne main nukila Juta dekhna
अगर आपने अपने सपने में देख लिया है कि आप नुकीला जूता देख रहे हैं तो आपको चिंता करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है बल्कि आपको खुश होना चाहिए। क्योंकि सपने में नुकीला जूता देखना आदमी के लिए बेहद ही अच्छा संकेत माना गया है। ऐसी मान्यता है कि यह पना मान-सम्मान बढ़ने का सूचक होता है अतः यह सब देखने के बाद या अनुमान लगा लेना चाहिए कि मान सम्मान में वृद्धि होने वाली है