Sapne Mein Naag Ka Dank Marana सपने में नाग का डंक मारना
|सपने में नाग का डंक मारना Sapne Mein Naag Ka Dank Marana
सपने में नाग का डंक मारना Sapne Mein Naag Ka Dank Marana
कुछ लेखों से हम आपको नाग से संबंधित सपनों के बारे में बता चुके हैं और अभी भी कुछ सपनों के बारे में बताना बाकी रह गया है। यह लेख भी इसी से संबंधित है । यहां पर हम एक नए सपने के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि नाग से ही जुड़ा हुआ है। दरअसल दोस्तों यहां पर हम सभी यह जानेंगे कि सपने में नाग का डंक मारना किस प्रकार का फल देने वाला सपना होता है ? क्या आप भी इस सपने के बारे में जानने के लिए बेताब है ? अगर बेताब है तो यह लेख आप ही जैसे पाठकों के लिए है । तो चलिए शुरू करते हैं इस बारे में जानकारी का सिलसिला ।
Sapne Mein Naag Ka Dank Marana
अगर आपको सपने में नाग का डंक मारना दिख जाए तो आप यह मत सोचिए कि यह एक सामान्य सपना है। क्योंकि सपना देखने में चाहे जैसा भी हो परंतु मतलब तो हर सपने का कुछ ना कुछ होता है और खास होता है। स्वप्न शास्त्र भी तो यही कहता है कि मनुष्य जाति नींद के समय जो भी सपने देखता है वह इसके लिए संकेतों से भरा होता है जिसके आधार पर वह यह अनुमान लगा सकता है कि उसका आने वाला निकट भविष्य कैसा रहेगा?
Sapne Mein Naag Ka Dank Marana
अतः अगर आपने अपने सपने में नाग का डंक मारना देख लिया है तो आपको घबराने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है , क्योंकि दोस्तों यह सपना एक बहुत ही बढ़िया फल प्रदान करने वाला सपना होता है। दरअसल स्वप्न ज्योतिष कहता है कि अगर आपको यह सपना दिख जाए तो समझ लीजिए कि आपका मान-सम्मान बढ़ने वाला है । अतः इस लिहाज से यह सपना एक अच्छा सपना होता है।
Sapne Mein Naag ko bill Mein Jate dekhna सपने में नाग को बिल में जाते देखना
Sapne Mein naag Ghar Mein Dekhna सपने में नाग घर में देखना
Sapne Mein naag Uthaye Dekhna सपने में नाग उठाए देखना
Sapne Mein Nishana Lagaana सपने में निशाना लगाना
Sapne Mein Pagdandi dekhna सपने में पगडंडी देखना
sapne mein Patni ko dekhna सपने में पत्नी को देखना
sapne mein papeeta khaana सपने में पपीता खाना
sapne mein pars dekhna सपने में पर्स देखना
Sapne Mein Natak Mein Bhag Lena सपने में नाटक में भाग लेना
Sapne Mein Pagadi dekhna सपने में पगड़ी देखना
Sapne Mein Naasoor dekhna सपने में नासूर देखना