Sapne Mein Namak Khana सपने में नमक खाना

सपने में नमक खाना Sapne Mein Namak Khana

Sapne Mein Namak Khana

सपने में नमक खाना Sapne Mein Namak Khana

आदमी जब अच्छा सपना देखता है तो नींद खुलने के बाद ऐसा लगता है कि उसके साथ कुछ अच्छा होने वाला है और अगर आदमी बुरा सपना देख लेता है तो नींद खुलने के बाद उसे लगता है कि उसके साथ कुछ बुरा होने वाला है। खैर यह तो आदमी प्राकृतिक रूप से सोचता है । परंतु मान्यता के अनुसार देखा जाए तो समाज में यह मान्यता प्रचलित है कि अच्छे सपनों का फल आदमी को बुरा मिलता है और बुरे सपनों का फल आदमी को अच्छा मिलता है । परंतु इसे भी पूर्ण रूप से सत्य मानना गलत होगा । अगर आपको सपनों को लेकर जो भी विचारधारा बनानी है तो आप स्वप्न  विचार के अनुसार ही बनाइए ।

Sapne Mein Namak Khana

कई मर्तबा तो आदमी को सपने में नमक खाना दिख जाता है जिसे देखकर आदमी नींद खुलने के बाद सोच में पड़ जाता है कि आखिर यह सपना आया ही क्यों और इस सपने का अर्थ उसके लिए कैसा हो सकता है? तो अगर आप को नमक खाना सपने में हो गया है और आप इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक है तो आप इस लेख को धैर्य के साथ पढ़ें।  क्योंकि यहां पर हम आपको इस सपने के बारे में विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैं ।

Sapne Mein Namak Khana

स्वप्न विचार यह कहता है कि हर सपने का कुछ ना कुछ अर्थ जरूर होता है । ऐसे में सपने में नमक खाना भी एक खास अर्थ वाला सपना होता है । हालांकि इस सपने का अर्थ आदमी के लिए बढ़िया नहीं होता है।  दोस्तों नमक खाना अगर आपको सपने में दिख गया है तो समझ लीजिए कि आपके लिए झगड़े में फंसने का योग बना रहा है । अर्थात इसका मतलब यह है कि आप जल्द ही किसी ना किसी झगड़े में फंस सकते हैं।

Sapne Mein Namak Dekhna सपने में नमक देखना

Sapne Mein Dhabbe Dekhna सपने में धब्बे देखना

Sapne Mein Dhatoora Khana सपने में धतूरा खाना

Sapne Mein Namaaz Padhate Dekhna सपने में नमाज़ पढ़ते देखना

Sapne Mein Namaaz Padhate Dekhna सपने में नमाज़ पढ़ते देखना

Sapne Mein Dhan Udhaar dena सपने में धन उधार देना

Sapne Mein Dhan Udhaar dena सपने में धन उधार देना

Sapne Mein Dewata Se Mantra Prapt Hona सपने में देवता से मंत्र प्राप्त होना

Sapne Mein Dhmaaka sunana सपने में धमाका सुनना

Sapne Mein Doodh Deti Bhains Dekhna सपने में दूध देती भैंस देखना

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *