Sapne Mein Nadi Mein Girana सपने में नदी में गिरना

सपने में नदी में गिरना Sapne Mein Nadi Mein Girana

Sapne Mein Nadi Mein Girana

सपने में नदी में गिरना Sapne Mein Nadi Mein Girana

सपनों की दुनिया एक ऐसी दुनिया है जहां विचरण करते समय किसी भी प्रकार का दृश्य देखना संभव है।  आप जिन चीजों को वास्तविक जीवन में देखना पसंद नहीं करते हैं उन चीजों को भी सपने में देख सकते हैं। क्योंकि सपने कैसे आएंगे इस पर इंसान का वश नहीं चलता है । क्योंकि सपने आदमी खुली आंख से नहीं देखता है बल्कि सपने तो नींद में बंद आंखों से देखी जाती है । ऐसे में इंसान तय नहीं कर सकता की वह सपने में क्या देखेगा।

Sapne Mein Nadi Mein Girana

  इस लेख में हम आपको एक ऐसे सपने के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद ही दिलचस्प सपना है। ऐसे में मेरे ख्याल से आप भी इस सपने का अर्थ अवश्य ही जानना चाहेंगे । दोस्तों यहां पर हम सभी यह जानेंगे कि सपने में नदी में गिरना किस प्रकार का फल देने वाला सपना होता है ? तो अगर आपके मन में भी इस बारे में जानने की उत्सुकता है तो इस लेख को आखरी तक पढ़िए उत्तर आपको मिल जाएगा ।

Sapne Mein Nadi Mein Girana

आदमी को कई बार सपने में नदी में गिरना देखने को मिल जाता है । ऐसे में वह इस बारे में जानने के लिए बेहद ही बेताब हो जाता है । इसलिए दोस्तों हम आपको यह बता देना चाहेंगे कि अगर आपने भी नदी में गिरने का सपना देख लिया है तो यह आपके लिए मिलाजुला संकेत वाला सपना साबित हो सकता है। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि यह सपना संकट के बाद सुख मिलने का सूचक होता है । अर्थात इस सपने को देखने के बाद समझ लेना चाहिए कि संकट के बाद सुख प्राप्ति का योग बन रहा है।

Sapne Mein Daant Tootna सपने में दांत टूटना

Sapne Mein Nadi Naale Mein Girate Dekhna सपने में नदी नाले में गिरते देखना

Sapne Mein Nadi, Tree Ya Parwat Dekhna सपने में नदी वृक्ष या पर्वत देखना

Sapne Mein Nadi Dekhna सपने में नदी देखना

Sapne Mein Nadi Mein asnaan Karana सपने में नदी में स्नान करना

Sapne Mein Nadi Mein Tairata Dekhna सपने में नदी में तैरता देखना

Sapne Mein Dukaan Band Dekhna सपने में दुकान बंद देखना

Sapne Mein Dukaan Bechana सपने में दुकान बेचना

Sapne Mein Dukaan Karidana सपने में दुकान खरीदना

Sapne Mein Namak Daani Dekhna सपने में नमक दानी देखना

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *