Sapne Mein Nadi Naale Mein Girate Dekhna सपने में नदी नाले में गिरते देखना
|सपने में नदी नाले में गिरते देखना Sapne Mein Nadi Naale Mein Girate Dekhna
सपने में नदी नाले में गिरते देखना Sapne Mein Nadi Naale Mein Girate Dekhna
सपने आने के क्या कारण होते हैं इस बारे में आदमी जाने के लिए हमेशा ही गंभीर रहता है । खास करके जब आदमी आश्चर्यचकित अथवा डरावने सपने देखता है तो कुछ ज्यादा ही गंभीर हो जाता है अपने सपने का अर्थ जानने के लिए । मैं खुद जब कोई साधारण सपना देखता हूं तो उसके बारे में कम जानने का प्रयास करता हूं । पर जब भी डरावने अथवा आश्चर्यचकित करने वाले सपने देख लेता हूं तो उसके बारे में जानने के लिए बहुत ही बेचैन सा हो जाता हूं। हालांकि हमें अपने सभी सपनों का अर्थ जानने का प्रयास करना चाहिए । क्योंकि सभी सपनों में संकेत छुपे हुए होते हैं ।
Sapne Mein Nadi Naale Mein Girate Dekhna
आज हम आपको एक ऐसे सपने के बारे में बताने जा रहे हैं जो ना तो डरावना है और ना ही आश्चर्यचकित कर देने वाला है और ना ही कोई साधारण सपना है। परंतु यह एक ऐसा सपना है जिसे देखने के बाद आप जरूर इसके बारे में जानना चाहेंगे। तो दोस्तों इस लेख में हम जानेंगे कि सपने में नदी नाले में गिरते देखना कैसा सपना होता है ? क्या आप भी इस सपने के बारे में जानना चाहते हैं ? यदि आप इस सपने का मतलब जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़िए ।
Sapne Mein Nadi Naale Mein Girate Dekhna
अगर कोई व्यक्ति नींद की आगोश में जाने के बाद सपना देखता है और उसे सपने में नदी नाले में गिरते देखना होता है तो यह सपना उसके लिए बेहद ही खराब किस्म का सपना है । क्योंकि स्वप्न ज्योतिष के अनुसार यह माना जाता है कि यह सपना अनेक संकट आने का संकेत होता है । अर्थात कि अगर आप यह सपना देखते हैं तो समझ लीजिए कि आप अनेक प्रकार के संकटों से घिर सकते हैं।
Sapne Mein Nadi, Tree Ya Parwat Dekhna सपने में नदी वृक्ष या पर्वत देखना
Sapne Mein Nadi Dekhna सपने में नदी देखना
Sapne Mein Nadi Mein asnaan Karana सपने में नदी में स्नान करना
Sapne Mein Nadi Mein Tairata Dekhna सपने में नदी में तैरता देखना
Sapne Mein Dukaan Bechana सपने में दुकान बेचना
Sapne Mein Dukaan Band Dekhna सपने में दुकान बंद देखना
Sapne Mein Dukaan Bechana सपने में दुकान बेचना
Sapne Mein Dharohar Dekhna Ya Lana सपने में धरोहर देखना या लाना