Sapne Mein Nadi Ka Pani Pina सपने में नदी का पानी पीना
|सपने में नदी का पानी पीना Sapne Mein Nadi Ka Pani Pina
सपने में नदी का पानी पीना Sapne Mein Nadi Ka Pani Pina
हम सभी भारतीयों में नदियों का पानी पीने की परंपरा प्राचीन काल से ही रही है । पुराने समय में लोगों की उन्नत सभ्यता नदियों के किनारे ही बसती थी । मैं भी जब छोटा था तब कई बार नदियों का पानी पिया करता था । खैर अब हालात बदल गए हैं । एक तो नदियों का पानी पीने के लायक नहीं रहा । वहीं देश के लोग भी इतने आधुनिक हो गए हैं कि नदियों का पानी पीना पसंद ही नहीं करते हैं । अब तो लोग पानी को फिल्टर करके पीते हैं । परंतु दोस्तों आजकल लोग भले ही नदी का पानी पीना बंद कर दिए हैं । पर यह चीज सपने में आदमी के किसी के भी दिख सकता है। अर्थात आप सब तो जानते ही हैं कि सपने किसी भी तरह के आ सकते हैं । ऐसे में व्यक्ति को सपने में नदी का पानी पीना भी दिख सकता है ।
Sapne Mein Nadi Ka Pani Pina
तो फिलहाल हमारा यह आर्टिकल इसी विषय पर आधारित है कि सपने में नदी का पानी पीना किस प्रकार का फल देने वाला सपना है ? क्या आप भी इस सपने का अर्थ जानने के लिए उत्सुक हैं ? अगर आप भी जानना चाहते हैं कि नदी का पानी पीना अगर सपने में दिख जाए तो इसका मतलब क्या होगा ? तो इस लेख में आखरी तक बने रहिए ।
Sapne Mein Nadi Ka Pani Pina
मित्रों अगर स्वप्न विचार के अनुसार देखा जाए तो सपने में नदी का पानी पीना आदमी के लिए बहुत ही बढ़िया सपना माना जाता है । क्योंकि ऐसा माना जाता है कि यह सपना आदमी के लिए सरकार से लाभ का संकेत लेकर आता है । अतः कोई भी व्यक्ति नदी का पानी पीने का सपना देखता है तो उसे सरकार के द्वारा लाभ मिल सकता है।
Sapne Mein Nadi Mein Girana सपने में नदी में गिरना
Sapne Mein Daant Tootna सपने में दांत टूटना
Sapne Mein Nadi Naale Mein Girate Dekhna सपने में नदी नाले में गिरते देखना
Sapne Mein Nadi, Tree Ya Parwat Dekhna सपने में नदी वृक्ष या पर्वत देखना
Sapne Mein Nadi Dekhna सपने में नदी देखना
Sapne Mein Nadi Mein asnaan Karana सपने में नदी में स्नान करना
Sapne Mein Nadi Mein Tairata Dekhna सपने में नदी में तैरता देखना
Sapne Mein Dukaan Band Dekhna सपने में दुकान बंद देखना