सपने में दोमुंहा सांप देखना Sapne Mein Domunha Sanp Dekhna
ज्योतिष विज्ञान का भारत जैसे देश में बहुत ही ज्यादा महत्व है । इसका कारण यह है कि यहां पर बड़े-बड़े ज्योतिष आचार्यों का उद्भव हुआ है, जिन्होंने अपने ज्योतिष ज्ञान का लोहा पूरे दुनिया में मनवाया है। ऐसे में दोस्तों जब ज्योतिष की बात आती है तो स्वप्न ज्योतिष के बगैर बात अधूरी रह जाती है। दरअसल देखा जाए तो स्वप्न विचार भी ज्योतिष विज्ञान की एक शाखा है जिसमें हम सभी अपने सपने में देखे गए दृश्य के आधार पर यह अंदाजा लगाते हैं कि हमारा आने वाला समय कैसा रहेगा ? अपने सपनों का अर्थ जानना बड़ा ही सरल है तथा यह कोई भी व्यक्ति जान सकता है ।
Sapne Mein Domunha Sanp Dekhna
दोस्तों इस पोस्ट में हम आपके साथ चर्चा करेंगे कि सपने में दोमुंहा सांप देखना किस प्रकार का फल लेकर आता है ? क्या आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं ? यह सपना एक ऐसा सपना है जो बहुत ही कम देखने को मिलता है । परंतु जब दिख जाता है तो आदमी के लिए एक गंभीर परिणाम लेकर आता है । तो देर किस बात की है आइए इस सपने का मतलब जान लेते हैं ।
Sapne Mein Domunha Sanp Dekhna
अगर नींद की अवस्था में सपने में दोमुंहा सांप देखना हो जाए तो समझ लीजिए कि आप के लिए बड़ा ही गंभीर तथा खराब सपना है । ऐसे में इस सपने को देखने के बाद व्यक्ति को सतर्क रहने की आवश्यकता होती है , क्योंकि सपने में दोमुंहा सांप देखना दुर्घटना होने और मित्र से विश्वासघात मिलने का सूचक होता है। अर्थात इस सपने के दो अर्थ होते हैं , इसलिए जब भी यह सपना देखिए तो समझ लीजिए कि या तो दुर्घटना से सामना करना पड़ सकता है अथवा आपको मित्र से विश्वासघात मिल सकता है।