sapne mein amrud dekhna सपने में अमरूद देखना

 
सपने में अमरूद देखना sapne mein amrud dekhna Guava dream meaning in hindi
 
 
 
 
sapne mein amrud dekhna
 
 
 
 
 
 

सपने में अमरूद देखना sapne mein amrud dekhna Guava dream meaning in hindi —– हम जब भी नींद की अवस्था में होते हैं तो हमें किसी ना किसी प्रकार के सपने आ ही जाते हैं । यह सपने हमें कुछ न कुछ संकेत अवश्य ही देते हैं । स्वप्न शास्त्र में भी बताया गया है कि हमारे सपने यूं ही नहीं आते हैं बल्कि हमारे आने वाले समय के बारे में संकेत देने के लिए आते हैं । तो जब भी आप कोई सपना देखिए तो समझ जाइए कि आपके द्वारा देखे गए सपने का कुछ न कुछ स्वप्न फल अवश्य ही मिलेगा।

सपने में अमरूद देखना sapne mein amrud dekhna Guava dream meaning in hindi
 कई बार तो नींद की अवस्था में सपने में अमरूद देखना sapne mein amrud dekhna हो जाता है। कभी इंसान सपने में अमरूद खाना देख लेता है तो कभी अमरूद का पेड़ ही देख लेता है । कहने का तात्पर्य है कि सपने में अमरूद को इंसान भिन्न भिन्न अवस्था में देख लेता है। इन सारे सपनों का अलग-अलग स्वप्नफल हो सकता है। तो आइए जान लेते हैं कि सपने में अमरूद देखने का क्या मतलब होता है ?
सपने में अमरूद देखना sapne mein amrud dekhna Guava dream meaning in hindi
 
 
 
 
 
 
 
दोस्तो सपने में अमरूद का किसी भी दशा में देखने का मतलब बढ़िया होता है। स्वप्न ज्योतिष के अनुसार सपने में अमरूद आप किसी भी तरह से देख लेते हैं तो आपको इसका अच्छा फल मिलेगा। sapne mein amrud dekhna सपने में अमरूद का अनवरत अर्थात बार-बार दिखना इस बात का संकेत होता है कि व्यक्ति को किसी लंबी यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। इस अपने का यह भी अर्थ होता है कि व्यक्ति अपने जीवन में बहुत ही प्रगति करेगा और कामयाबी हासिल करेगा। तो आप जब भी सपने में अमरूद देख लीजिए तो समझ जाइए कि आपकी सफलता चाहे धन के मामले में हो बुद्धि के मामले में हो या शारीरिक मानसिक दृष्टि से हो मगर सफलता आपको मिलेगी जरूर ।
सपने में आप अगर अमरुद देख लेते हैं तो यह आपके चौमुखी विकास का सूचक होता है । सपने में अमरूद देखना इस बात का सूचक है कि यदि आप फिलहाल किसी परेशानी से गिरे हुए हैं तो वह परेशानी दूर हो जाएगी और आप भविष्य में बहुत सारे क्षेत्रों में उन्नति करेंगे ।
सपने में अमरूद का पेड़ देखने का मतलब 
अगर आपको सपने में अमरूद का पेड़ दिख जाता है तो यह आपके लिए अच्छा संकेत है । यदि आप किसी प्रकार की नौकरी करते हैं तो आपको प्रमोशन मिल सकती है। इसके साथ-साथ यह सपना धन लाभ का भी सूचक होता है । अर्थात यह सपना देखने के बाद आपको धन लाभ भी हो सकता है।  नौकरी करने वाले लोगों के वेतन में वृद्धि का योग बन सकता है ।
सपने में गर्भवती महिला का अमरूद देखना sapne mein amrud dekhna
सपने में गर्भवती महिला यदि अमरुद देखती है तो यह उसके लिए यह संकेत लेकर आता है कि उसके पेट में पल रहा बच्चा सुस्त और तंदुरुस्त होगा । महिला को अपने स्वास्थ्य की और खानपान की ध्यान रखने की जरूरत है ।
sapne mein amrud dekhna सपने में अमरूद देखना गर्भवती महिला के लिए यह संकेत देता है कि आने वाले समय में उसकी सारी इच्छाएं पूर्ण हो जाएगी । परंतु महिला की इच्छा धन से संबंधित नहीं होगी ।
सपने में अमरूद का गंध महसूस करना 
 
यदि किसी सपना देखने वाले जातक को सपने में अमरूद की गंध महसूस होता है और वह गंध व्यक्ति को अच्छा लगता है तो यह शुभ संकेत है। यह सपना बिछड़े हुए साथी से मुलाकात होने का संकेत होता है। इस सपने को देखने के बाद व्यक्ति अपने खोए हुए प्यार को भी पा सकता है ।
सपने में सड़ा हुआ अमरूद देखना sapne mein amrud dekhna
 
 सपने में सड़ा हुआ अमरूद देखना खराब संकेत वाला सपना होता है । यह सपना इस बात का संकेत होता है कि आप अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत नहीं है और सेहत के प्रति लापरवाही बरतते हैं । तो आप सतर्क हो जाइए और अपने सेहत का ख्याल रखिए ।
सपने में अमरूद का बगीचा देखना 
किसी भी जातक के लिए sapne mein amrud dekhna सपने में अमरूद का बगीचा देखना अच्छा संकेत होता है और भाग्योदय की ओर इशारा करता है । आने वाले समय में आपके कमाई के बहुत सारे जरिया बनेंगे और आप बहुत ही धनवान बन जाओगे । अर्थात आप इतने बड़े आदमी बन जाओगे कि आप बहुत सारे लोगों को रोजगार देने में सक्षम हो जाओगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *