Sapne Mein Daldal Dekhna सपने में दलदल देखना

सपने में दलदल देखना Sapne Mein Daldal Dekhna

 

Sapne Mein Daldal Dekhna

 

 

सपने में दलदल देखना Sapne Mein Daldal Dekhna :—— दलदल की आगोश में अगर कोई चीज चली जाए तो वह धीरे धीरे उसमें समा जाती है । यहां तक कि बिना किसी बाहरी सहारे के दलदल से निकलना संभव ही नहीं होता है । दोस्तों आप सब ने दलदल तो कभी ना कभी देखा ही होगा , परंतु क्या यही चीज आपने कभी सपने में देखा है ? दरअसल कई बार नींद की अवस्था में सपने में दलदल देखना हो जाता है । इस परिस्थिति में व्यक्ति इस सपने का अर्थ जानने के लिए बेताब हो जाता है । हालांकि यह सपना देखने के बाद मन में सबसे पहले यही ख्याल आएगा कि कहीं कुछ बुरा तो नहीं होने वाला है ? क्योंकि यह सपना होता ही ऐसा है।

Sapne Mein Daldal Dekhna

यहां पर हम यही जानेंगे कि सपने में दलदल देखना किस प्रकार का फल देने वाला सपना है?  अगर आप भी इस सपने के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं तो आप बिल्कुल ही सही जगह पर हैं। क्योंकि आपको दलदल को सपने में देखने का मतलब यहां पर विस्तार से मालूम हो जाएगा । तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते हैं इस बारे में ।

Sapne Mein Daldal Dekhna

दोस्तों सपने में दलदल देखना यूं तो देखने में भी बुरा लगता है परंतु इसका अर्थ भी आदमी के लिए खराब ही होता है । यह सपना आदमी के लिए अच्छा नहीं होता। दरअसल स्वप्न विचार के हिसाब से इस सपने को चिंताएं बढ़ने का संकेत माना गया है तथा इसके साथ-साथ यह सपना काम में आलस होने का भी सूचक होता है। अर्थात इस सपने को देखने के बाद समझ लेना चाहिए कि या तो आपकी चिंताओं में वृद्धि होगी और साथ-साथ काम में भी आलस के हालत से सामना करना पड़ेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *