Sapne Mein Darpan Mein Chehara Dekhna सपने में दर्पण में चेहरा देखना
|सपने में दर्पण में चेहरा देखना Sapne Mein Darpan Mein Chehara Dekhna
सपने में दर्पण में चेहरा देखना Sapne Mein Darpan Mein Chehara Dekhna :—– सपने में दर्पण को देखना कैसा होता है यह तो हम आपको एक अलग लेख में बता ही चुके हैं । पर यहां पर हम आपको बताएंगे कि सपने में दर्पण में चेहरा देखना कैसा होता है ? दोस्तों यह दोनों ही सपना अलग अलग सपना है तो इन दोनों सपनों का फल भी अलग अलग ही होगा । ऐसे में आप यह ध्यान रखिए कि कहीं आप से इन दोनों सपनों को एक समझने की भूल ना हो जाए अन्यथा आपके हाथ गलत अर्थ ही लगेगा ।
Sapne Mein Darpan Mein Chehara
वास्तविक जीवन में तो दर्पण में चेहरा हम सभी देखते ही रहते हैं । परंतु कभी कभार ही ऐसा मौका आता है जब हमें सपने में दर्पण में चेहरा देखना हो जाता है । दोस्तों यह सपना एक बहुत ही प्यारा सपना होता है । ऐसे में हमारे मन को यह आभास होता है कि इस सपने का अर्थ भी प्यारा ही होगा । तो चलिए बिना किसी अतिरिक्त देरी के हम सभी यह जान लेते हैं कि अगर कोई व्यक्ति सपने में स्वयं को दर्पण में चेहरा देखते हुए पाता है तो उसे क्या फल प्राप्त होगा।
Sapne Mein Darpan Mein Chehara Dekhna
दोस्तों सपने में दर्पण में चेहरा देखना एक ऐसा सपना है जो सपना देखने वाले जातक के लिए बहुत ही अच्छा सपना माना गया है । दरअसल यह सपना किसी स्त्री से प्रेम बढ़ने का प्रतीक होता है । अगर रात्रि को निद्रा अवस्था में यह सपना आ जाए तो समझ लीजिए कि किसी स्त्री के साथ प्रेम प्रसंग बढ़ सकता है । इस हिसाब से यह सपना एक बढ़िया सपना होता है।
Sapne Mein Tota Dikhai Dena सपने में तोता दिखाई देना
Sapne Mein Darwaza girana सपने में दरवाजा गिरना
Sapne Mein Dampatti Dekhna सपने में दंपति देखना
Sapne Mein Darwaza kholana सपने में दरवाजा खोलना
Sapne Mein Dahej Lena ya Dena सपने में दहेज लेना या देना